जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब महागठबंधन में कलह का दावा करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन के विधायक टूटने को तैयार बैठे हैं. यह अलग बात है कि हम उस में दिलचस्पी नहीं ले रहे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के दलों के अंदर भारी बेचैनी है. कई ऐसे विधायक हैं, जो व्यक्तिगत संबंध के आधार पर अपनी पीड़ा बताते हैं. ऐसे में कब इन दिनों के अंदर टूट हो जाए कहना मुश्किल है. मंत्री मुकेश साहनी के प्रकरण को लेकर कुशवाहा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि एनडीए में अगर आपसी तालमेल का मसला है. तो इसे कैसे बेहतर बनाया जाए. इसके लिए पहल होनी चाहिए