Bihar-Patna:भू राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा ऑनलाइन नापी की व्यवस्था की गई है।
भू राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि जमीनी मामलों को लेकर काम तेजी से हो रहा है।काम का असर है कि लोग अब कम फरियादी लेकर पहुंच रहे है।
मंत्री ने कहा कि नया सर्वे हो रहा है और लोग अपने जमीनी मामलों का निपटारा कर ले।राम सूरत राय ने यह भी कहा पहले जमीन के नापी के लिए साल-साल भर रुकना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन नापी की व्यवस्था की जा रही है जिससे लोग कहीं भी रहे लोगों को अपने जमीन की जानकारी आराम से मिल जाएगी। वही राम सूरत राय ने कहा की और भी समस्याओं का निदान कर रहे है जिससे लोगों को राहत मिल सके।
Bite भू राजस्व मंत्री राम सूरत राय
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(अंजलि ) की रिपोर्ट !