Bihar News:30 वर्षीय युवक का शव घर के कमरे में लटका मिला।
ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर बलबन्ना गांव मे 30 वर्षीय युवक प्रमोद दास पिता स्वर्गीय डोमी नारायण दास का शव अपने घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद दास बीती रात बाहर से खाना खाकर आया और घर में सो गया था। सुबह होकर देर समय तक दरवाजे नहीं खुला तो परिजनों ने अंदर झांक कर देखा तो पाया की प्रमोद दास फंदे से लटका हुआ मृत है।
जिसकी सूचना स्थानीय थाना विभूतिपुर को दिया गया। सूचना पाकर पुलिस ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया, और इस घटना की जाँच में जुट गई।