Bihar News:–शिक्षा विभाग मंत्री,सह प्रभारी मंत्री गया ने एएनएमसीएच में इलाजरत व्यक्तियों से की मुलाकात।
गया। शिक्षा विभाग मंत्री, बिहार सह प्रभारी मंत्री गया जिला कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच कर भीषण गर्मी एवं लू के चपेट में आने वाले इलाजरत एक एक व्यक्तियों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने एएनएमसीएच के अधीक्षक एवं चिकित्सकों से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इलाजरत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर भी व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा इलाजरत व्यक्तियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।
सौरभ कुमार(गया बिहार)