Bihar News:रिश्तों का भरोसा टूटने की कहानी तो नहीं है निशांत की रियल स्टोरी ?
पटना:एक कुशल कारोबारी, जिसने कम उम्र में ही सफलता की हर बुलंदियों को छुआ. जिसके पास पैसा था, रुतबा था. ग्लैमर की दुनिया में जानने वाले बड़े बड़े लोग थे. आखिर क्या हुआ ऐसा कि निशांत ने खुद की जिंदगी तो तबाह किया ही साथ ही अपनी पत्नी और मासूम बेटी को भी नहीं बख्शा. उसका इरादा तो मासूम बेटे को खत्म करने का भी था, लेकिन उपरवाले की किस्मत से उसकी सांसे अभी चल रही हैं और वो एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
सफल बिजनेसमैन था निशांत
कहते हैं कि किसी पुरुष की जिंदगी में जीवन संगिनी यानि पत्नी का काफी अहम रोल होता है. वो चाहे तो पति को फर्श से अर्श तक ले जा सकती है, और अगर चाहे तो अर्श पर रहने वाले शख्स को फर्श पर ला सकती है. कुछ यही मामला जुड़ा है निशांत सर्राफ के साथ. एक सफल बिजनेसमैन जिसने बेहद कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियों को छुआ. जिसके राजधानी पटना में ही कई शो रुम हों, शानो शौकत की तमाम चीजें हों भला वो शख्स ऐसा कदम क्यों उठाएगा. अब जो कहानी सामने आ रही है उसकी मानें तो इस ह्रदय विदारक हत्याकांड के पीछे उसकी पत्नी का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अपनी व्यावसायिक जिंदगी में बेहद सफल निशांत पारिवारिक जिंदगी में बेहद असफल इंसान था.
मौत के पीछे क्या है पत्नी कनेक्शन
इस रिश्ते का ताना बाना पति, पत्नी और ‘वो’ के ईर्द गिर्द घूम रहा है. दरअसल निशांत की पत्नी की जिंदगी में किसी ‘वो’ की इंट्री ने परिवार की सारी खुशियों पर मानो ग्रहण लगा दिया. बड़ी ही धूमधाम से साल 2007 में निशांत की शादी हुई थी लेकिन निशांत ने कभी यह नहीं सोचा था कि वो अपनी पत्नी से ही ठगा जाएगा. दरअसल आरोपों की मानें तो निशांत की पत्नी के जीवन में निशांत के अलावा भी एक शख्स का साया था. इस बात को लेकर निशांत और उसकी पत्नी के बीच कई बार नोंक झोंक भी हुई थी. लेकिन हालातों से मजबूर निशांत अपनी पत्नी को नहीं समझा पाया.
मोबाइल खोलेगा राज
अब निशांत की मौत के पीछे का सारा राज उसकी पत्नी के मोबाइल में बंद है. जांच के दौरान निशांत की जिंदगी में रांची कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. अब देखना यह है कि एक हंसती खेलती जिंदगी के उजड़ने के पीछे क्या है असली कहानी. इसका इंतजार सबों को है.
सोनू मिश्रा, क्राइम ब्यूरो