Bihar News:राजधानी में महापाप चार दरिंदों ने किया दुष्कर्म, सूचना के 2.30 घंटे बाद पहुंची ‘मैडम’ की एक्टिव पुलिस
पटना : बिहार में पुलिस सुस्त है और अपराधी चुस्त हैं. नीतीश कुमार की हाई लेवल मीटिंग के बाद डीजीपी ने अपने मातहतों को टाइट करने की कोशिश की, लेकिन ये सारी कोशिश एकदम फ्लॉप शो साबित हो रही हैं.
ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा है जहां के कदमकुआं इलाके में मनचलों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. आपको बता दें राजधानी में मंगलवार को एक युवती से दुष्कर्म किए जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र में घटी। युवती के साथ चार लोगों ने मुंह काला किया। पीड़िता के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया और उसे जीआरपी को सौंप दिया। बड़ी बात ये है कि कदमकुआं थाने में सूचना देने के बाद भी करीब 2.30 घंटे तक जीआरपी को पुलिस का इंतजार करना पड़ा। बताते चलें खबर के मुताबिक 3 आरोपी भागने में कामयाब रहे. वारदात कदमकुआं थाना इलाके के मैकडोनाल्ड गोलंबर के पास की है. बताया जाता है कि युवती नालंदा की रहने वाली है. गौरतलब कर दूं युवती पटना जंक्शन पर ऑटो से ट्रेन पकड़ने आई थी.अभी वे ऑटो से उतरने ही वाली थी की ऑटो पर सवार चार लोगों की उसपर नीयत खराब हो गई. दरिंदों ने युवती को अगवा कर लिया.इस दौरान कदमकुआं थाने के मैकडोनाल्ड गोलंबर के पास ले जाकर उसके साथ मुंह काला किया.वहीं रेल पुलिस यानी जीआरपी ने वारदात की जानकारी कदमकुआं थाने को दी लेकिन कदमकुआं पुलिस इससे पूरी तरह लापरवाह बनी रही.पटना की एक्टिव पुलिस 2.30 घंटे देरी से पहुंची.पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए 2 आरोपी का नाम रंजीत और दीपक बताया जा रहा है.राजधानी पुलिस का इकबाल खत्म,पटना में हुई गैंगरेप की इस घटना से एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
सोनू मिश्रा, पटना (बिहार)