Bihar News:ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट का किया गया वितरण
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:- मंगलवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जमुई में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अजय कुमार सिंह द्वारा छह दिवसीय ग्रोसरी एवं किराना शॉप के प्रशिक्षुओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ठाकुर ने बताया कि आज के परिवेश में गांव के बेरोजगार युवक व युवतियों को कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ताकि वह अपने हुनर के बल पर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकें।साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किराना दुकान चलाने वालों को ई.डी.पी का प्रशिक्षण दिया गया। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री की मुद्रा ऋण योजना के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रशिक्षु को इसका लाभ उठाने के लिए उत्साहित किया गया।श्री शेखर ने डिजिटल बैंकिंग और एटीएम कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी लोगों को बताया। संस्थान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां जिले के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार साक्षर युवक व युक्तियों को 65 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है यहां प्रशिक्षण लेने वालों को मुफ्त प्रशिक्षण के साथ-साथ मुफ्त भोजन आवासीय सुविधा एवं ड्रेस मटेरियल भी दिया जाता है मौके पर संस्थान के निकाय राजेश रोशन एवं मिथिलेश कुमार कार्यालय सहायक मृत्युंजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, के अलावा अन्य बैंक कर्मी व प्रशिक्षु उपस्थित थे।