Bihar News:पेंशन राशि नहीं मिलने से आक्रोशित वृद्धों ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-सिकंदरा प्रखंड के कई पंचायतों के वृद्धों को पिछले चार वर्षों से पेंशन की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी।पेंशनधारियों का कहना था कि पिछले चार साल उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है।पेंशनधारी वृद्धों में चारण गांव के सीताराम मंडल, मंती देवी,सूमा देवी,भुल्लो गांव की शकुना देवी आदि ने बताया कि दवा और इलाज पेंशन से मिलने वाली राशि से चलता था। पेंशन की राशि नहीं मिलने से उनकी दिक्कत बढ़ती ही जा रही है। उनका कहना था कि पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते वो थक चुके हैं। हर बार कार्यालय आने पर एक ही जबाब मिलता है कि जल्द ही राशि खाते मे भेज दी जाएगी। लेकिन साल दर साल बीतते गए पर अभी तक खाते में राशि नहीं भेजी गई। बाद में ग्रामीणों ने बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन से मिलकर अपनी समस्याएं सुनाई। समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने शीघ्र ही पेंशन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।