Bihar News:बिहार के मुख्यमंत्री पधारे गया महाबोधि मंदिर व विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना।
सौरभ कुमार गया,बिहार
गया।जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया की धरती पर हुआ।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गया पहुँचने पर गया जिला के प्रभारी मंत्री- सह- शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया के सांसद विजय कुमार व जिला पदाधिकारी गया द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। हवाई अड्डा परिसर में कार्यकर्ताओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से वे सीधे महाबोधि मंदिर गए। महाबोधि मंदिर में मुख्यमंत्री ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया तथा मंदिर में मुख्य पुजारी व अन्य पुजारियों ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने उन्हें महाबोधि मंदिर की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में अर्पित की।
इसके उपरांत वे सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां मंदिर के पंडा ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी।
उक्त अवसर पर जिला के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया के माननीय सांसद विजय कुमार, टिकारी के विधायक अभय कुमार सिन्हा, विधान पार्षद मनोरमा देवी(महाबोधि मंदिर में), बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी
मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा,मुख्यमंत्री के सचिव सह सचिव सूचना एवं जन संपर्क विभाग अनुपम कुमार, मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे (महाबोधि मंदिर में) उपस्थित थे।