Bihar News : नगर में इस तरह कर रही महिला क्राइम,कहीं आप भी न हो जाएं शिकार देखें पूरा मामला–
शेखपुरा : बरबीघा नगर में कई बार महिला चोरी की वारदात करते पकड़ी गई मगर इस बार जो हुआ वह बहुत चौकाने वाला था
आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान .इतनी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे कर निकल गयी लोगों को पता ही नहीं चला. मगर उस चोरी करने वाली औरत को क्या मालूम, उस दुकान में CCTV कैमरे लगे थे उस कैमरा देवता ने उनकी सारी करतुते कर ली थी कैद . जी हम बात कर रहे बरबीघा बाजार में झंडा चौक पर एक गोपाल बरनवाल की मनिहारी दुकान की.जहाँ उस चोरनी महिला ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम . पुरानी शहर की मां वैष्णवी ज्वेलर्स के घर की औरत बाजार करने आई थी मगर उन्हें क्या पता था उनके पर्स को ही लापता कर दिया जाएगा . ये घटना आप के साथ भी घट सकता है कृप्या आप सचेत होकर मार्केटिंग करें . इस खबर को देखाने का मेरा श्रेय आप को सचेत करना और जागरूक करना है. मार्केटिंग करने वाली महिला के पर्स में करीब 8 हजार रुपया लगभग थे मगर जब पर्स ही गायब हो गया तो मार्केटिंग कैसे करती.उस चोरनी महिला ने मंगलवार को दिया था चोरी की घटना को अंजाम .