Bihar News : विद्यालय के 206 छात्र/छात्राओं को खसरा व रूबेला का टीकाकरण दिया गया
रोहतास- भारत सरकार द्वारा 15 जनवरी से चलाये जा रहे रूबेला व खसरा टीकाकरण अभियान नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सन साइन पब्लिक स्कूल, बरडीहा में चलाया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद सिंह ने किया।
पीएचसी नासरीगंज की एएनएम संगीता कुमारी व कमला कुमारी द्वारा विद्यालय के वर्ग प्रथम से लेकर 8 वीं तक के लगभग 206 बच्चों का टीकाकरण दिया गया। जबकि लक्ष्य 180 ही रखा गया है। एक भी बच्चों ने किसी कारणवश टीका लेने से इंकार नहीं किया। यह टीकाकरण 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा रूबेला टीकाकरण से ग्रामीणांचल क्षेत्र में बहुत जागरूकता फैली है, जन-जन में टीकाकरण करना सबसे पुनीत कार्य है, देश को बीमारी मुक्त करने के लिए यह कार्य सबसे बेहतर कार्य है।
वहीं पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश को कुपोषण व खसरे की बीमारी से दूर करने के लिए चलाई जा रही मुहिम वाकई लाजवाब है। जो देश के भविष्य नन्हे-मुन्हे बच्चों को बीमारी से मुक्त करने के लिए एक मजबूत कदम है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक रणधीर कुमार, विशाल कुमार, रामचंद्र शर्मा, आलोक कुमार, आलोक कुमार गौरव, माया कुमारी, धर्मशिला देवी, पुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, छोटी कुमारी, प्रमोद पाठक व अंजली कुमारी आदि मौजूद थे।