Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या
बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या
अपराधियों ने एक सीने में तो दूसरा कनपट्टी में मारी गोली
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा की जा रही है मामले की छानबीन
जमुई:-चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को लगातार दो गोली मार दी।जिससे व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक व्यक्ति की पहचान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के जमहा गांव निवासी युगल यादव के रूप में हुई है।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि युगल यादव की हत्या गैंगवार को लेकर हुई है।हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक कुख्यात कांग्रेस यादव के भाई का हाथ बताया जा रहा है।कुछ दिनों पहले कुख्यात कांग्रेस यादव की हत्या गोली मारकर की गई थी इसी रंजिश को लेकर उसके भाई एवं तीन अन्य सहयोगियों द्वारा युगल यादव को गोली मारकर हत्या की गई है।अपराधियों ने युगल यादव को नजदीक से एक गोली कनपट्टी में और दूसरी गोली सीने में मारी गई है।
हालांकि चंद्रमंडी थानाध्यक्ष इस घटना के सम्बंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि घटना की सत्यता की जानकारी अनुसंधान के बाद ही मिल पाएगी।मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।