Bihar News : दो स्कार्पिओ के ओवरटेक में बाइक सवार तीन युवक जख्मी
~एक दूसरे स्कार्पिओ की टक्कर में बाइक के साथ एक स्कार्पिओ सड़क किनारे पलटी
~राजमिस्त्री का काम करने चकाई से चंद्रद्वीप जा रहा था तीनो युवक
जमुई:-सिकन्दरा-नवादा मुख्य मार्ग के धरसंडा गांव के समीप दो स्कार्पिओ के ओवरटेक के दौरान बीच में आये बाइक के साथ एक स्कार्पिओ सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।वहीं जख्मी युवक को स्थानिए लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के छोछोडीह गांव निवासी सूरज साव,पवन साव और अनिल मरांडी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि तीनो जख्मी युवक राजमिस्त्री का काम करता है।शुक्रवार की सुबह तीनो युवक काम करने चकाई से बाइक पर सवार होकर चंद्रद्वीप जा रहा था तभी सिकन्दरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव के समीप नवादा की ओर से ओवरटेक करते हुए आरही दो स्कार्पिओ वाहन आपस मे एक दूसरे के पीछे ठोकर मार दी जिससे एक स्कार्पिओ बाइक के साथ सड़क किनारे गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में जहाँ बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गया तो वहीं स्कार्पिओ चालक मौके से फरार हो गया।फिलहाल तीनो घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।