Bihar News:महुआ शराब के साथ वार्ड सदस्य पति सहित दो गिरफ्तार
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:- लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी पंचायत स्थित शर्मा पहाड़ी के वार्ड नंबर 11 से पुलिस ने महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर की पहचान दामोदर मांझी के रूप में हुई है, जो वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य गीता देवी का पति बताया जाता है।बताते चलें कि सोमवार की देर संध्या दामोदर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह एक थैला में चार बड़े बोतल में लगभग 10 लीटर शराब बेचने के लिए ले जा रहा था तभी लक्ष्मीपुर थाना के एएसआई जितेंद्र प्रसाद द्वारा शराब के साथ दामोदर को हर्मा पहाड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।उक्त जानकारी देते हुए लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि देर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के साथ वार्ड सदस्य के पति की गिरफ्तारी की गई है उन्होंने बताया कि बुधवार की अहले सुबह भी लक्ष्मीपुर बाजार से छापेमारी कर स्वर्गीय बलदेव शाह के पुत्र राजकुमार शाह को 2 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।