Bihar News : आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को जुमा के बाद श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए आज जुमा नमाज के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित कीया गया।
वहीँ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उजियारपुर के मध्य मंडल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुमान अहमद साबरी ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि यह आतंकी हमला पुरी तरह से कायराना हरकत है। यह पुरे देश के लिए अपुरनीय क्षती है । पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों गुजंता यह न श्रृद्धांजली में सभी ने एक स्वर में कहा कि आंसू नहीं बदला चाहिए पाकिस्तान की तबाही चाहिए।,समय पर सेना को खुली छूट देने की मांग करते हुए मो साबरी ने कहा कि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अभी समय है की हमारी सेना को अपने साथियों के बदला लेने के लिए खुली छुट दिया जाय।समय पर मो इफ्तेखार, सनाउल्लाह, इम्तियाज,मो रब्बानी,मो फरहान,ईमाम हुसैन, फरहान आजाद,मो शोएब, निजामुद्दीन, रिजवान मो वाहिद सहित अन्य लोग मौजूद थे