Bihar News:प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ छेड़खानी किया,छात्रा की माँ ने प्रिंसिपल को चप्पलों से पीटा
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार,रोहतास
बिहार ने रोहतास छेड़खानी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल घटना रोहतास जिले की है. जहां सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी की है. छात्रा ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की. जिसके बाद लड़की की मां ने स्कूल पहुंच कर सरेआम प्रिंसिपल को चपल्लों से पिटाई की.
पूरी घटना जिले के काराकाट थाना इलाके की है. जहां मुंजी पंचायत के डिहरा कन्या मध्य विद्यालय में स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल हेडमास्टर हीरा शाह पर छेड़खानी का आरोप उसकी एक छात्रा ने लगाई है. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.
पीड़ित छात्रा की मां ने सरेआम आरोपी प्रधानाध्यापक को थप्पड़ और चप्पल से जमकर पिटाई की. पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. काराकाट थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी प्रिंसिपल को पकड़ कर उससे पूछताछ की जाएगी.