Bihar News : रसोइया संघ का हड़ताल 14 वां दिन भी जारी, मध्याह्न भोजन बंद
रोहतास- भारतीय विद्यालय रसोइया संघ करगहर की हड़ताल 14 वें दिन भी लगातार जारी है। सभी पिछले 14 दिन से बीआरसी भवन परिसर के बाहर धरना पर बैठे हैं। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान ने बताया कि सरकार की दोहरी नीति के कारण उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा है।
कहा कि बिहार में अगर सबसे कम मानदेय पर कोई काम कर रहा है तो वह सिर्फ रसोईया है। कहा कि गरीब लाचार व शोषित लोग ही रसोइया का काम कर रहे हैं फिर सरकार लाभ देने से परहेज क्यों कर रही है। अपनी मांग के संबंध में बताया कि श्रम संसाधन विभाग रसोईया को कुशल मजदूर मानकर निर्धारित मजदूरी दे। प्रतिमाह वेतन भुगतान करे। सेवाकाल का विस्तार कर 65 वर्ष किया जाए।
आश्रितों को बहाल करने का अधिकार दे। आकस्मिक, मातृत्व तथा विशेष अवकाश देने का प्रावधान करे। पेंशन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना का लाभ दें। वही रसोईया मीरा कुंवर ने कहा कि सरकार गरीब-गरीब चिल्लाती है और गरीबों के कल्याण के डर से भाग रही है। यह कैसी नीति है। कहा कि सरकार सर्वे करा ले कि रसोइया के रूप में काम कर रहे लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी है। मौके पर प्रखंड के सभी रसयोईया एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
धरना पर धर्मशीला देवी, विद्यावती कुवर, शकीला बेगम, जुबैदा बेगम, उषा कुंवर, बसंता कुंवर, रीना देवी, लाल मुनी देवी, शांति देवी, राधिका कुवंर, सीमा कुवंर, कमला देवी, रीना देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में रसोइया मौजूद रही।