Bihar News : आवास और शौचालय घोटाला के खिलाफ होगा राज्यव्यापी आंदोलन:-महासचिव धीरेंद्र झा
@खेग्रामस का दो दिवसीय राज्यस्तरीय कन्वेंशन हुआ संपन्न
@कन्वेंशन में लिए गए कई अहम निर्णय
@खेग्रामस का राष्ट्रीय सम्मेलन 19-20 नवबंर को जहानाबाद में होगा
जमुई:-शनिवार को अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के नेताओं का दो दिवसीय कन्वेंशन का समापन किया गया। कन्वेंशन में मनरेगा सहित सभी ग्रामीण कामकाज में न्यूनतम मजदूरी 5 सौ रूपय किये जाए एवं राज्य के सभी जिले के 338 प्रखंडों में 15 लाख सदस्यों को जोड़ने का निर्णय लिया गया।कन्वेंशन के बाद मिडीया कर्मी को संबोधित करते खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि रोजगार,राशन और पेशन की गांरटी होनी चाहिए।स्मार्ट सिटी के शोर में दलित-गरीबों के वास-आवास के मुद्दे को दबाया जा रहा है।
——————————————————-/
*राज्य में सरकारी योजना का 10 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है पूरा उन्होंने कहा कि बिहार में आवास और शौचालय घोटाला चरम पर है।सरकारी लक्ष्य का 10 प्रतिशत भी काम पुरा नहीं हुआ और पूरी योजना घोटाले की भेंट चढ़ गयी।आगे केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनाकांक्षा की कसौटी पर केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से विफल है।मोदी सरकार धार्मिक उन्माद और क्षेत्रीयता का सहारा लेकर अपनी नाकामी को छुपाने का कार्य कर रही है।आगे उन्होने बताया कि गुजरात में बिहार वासियों सहित हिन्दी भाषी कामगारों पर हो रहे हमले के खिलाफ खेग्रमस प्रतिरोध जताती है।
पूँजीपत्तियों की दलाल बनकर रह गई है सरकार वहीं भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दिल्ली व पटना की सरकार पूंजीपतियों की दलाल बन कर रह गयी है। और दलित गरीबों के अधिकार को छीन रही है। वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार गरीबों को उजाड़ने का कार्य कर रही है। साथ ही उन्होने कहा कि वास-आवास के अधिकारों के लिए आंदोलन तेज करेगें। वही प्रदेश सचिव ने बताया कि पुरे सूबे में अपराध का ग्राफ पुरी तेजी के साथ बढ़ गया है।शेल्टर होम बलात्कार कांड और कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं पर हुये हमले ये साबित करती है कि बिहार की वर्तमान सरकार पुरी तरह अपराधियों पर लगाम कसने में फेल हो रही है।
मौके पर भाकपा माले के वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, प्रदेश सचिव गोपाल रविदास, लक्ष्मी पासवान, पंकज सिंह, शत्रुधन सहनी, जीबछ पासवान, सहित सैकड़ो भाकपा व खेग्रमस के सदस्य मौजूद थे।