Bihar News : मस्जिद में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे।
गया। गया में जुम्मे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे मस्जिद से ही गूंजने लगे. जुम्मा नमाज अदा करने बाद शिया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च शिया मस्जिद से निकलकर जीबी रोड होते हुए गया समाहरणालय पहुंचा।
जहाँ शिया समुदाय के लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते 2 मिनट का मौन धारण भी किया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान शिया मस्जिद के इमाम शयद तस्लीम रजा नकवी ने कहा कि आंतकवादियो का पाकिस्तान जन्म दाता है। पाकिस्तान के नापाक हरकत से जहां पूरा देश शहीदों के शोक में डूबा है। वहीं आक्रोश भी है। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करें। हम उनके साथ है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जिस तरह आज पाकिस्तान से कश्मीर परेशान है, कल हिंदुस्तान परेशान हो सकता है।