Bihar News : प्राइवेट स्कूल्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के रोहतास जिला इकाई ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि | ALL RIGHTS

Bihar News : प्राइवेट स्कूल्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के रोहतास जिला इकाई ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रोहतास- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की रोहतास इकाई ने आज द डीएवी स्कूल, अकोढ़ी गोला में पुलवामा में शहीदों हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभी विद्यालयों के संचालकों ने मौन धारण कर विद्यालय से अकोढ़ी गोला चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

बैनर के प्रदेश महासचिव डाॅ०एस०पी०वर्मा ने शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समय – समय पर देश सेवा से ओतप्रोत कार्यक्रमों को करने की सलाह निजी विद्यालय के संचालकों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को दी।

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने बैठक में यह बात भी कही की सेना परिवार से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष छूट देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए और शहीदों के परिवार के बच्चों को दसवीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा दी जाए। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम शहीदों के परिवार की हुई क्षति को पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन बच्चों को पढ़ा कर हम एक सशक्त देश का निर्माण कर सकते है।

आज जिला के सभी विद्यालयों में बच्चों को भारतीय सेना की शौर्य गाथा शिक्षकों ने सुनाई और सेना को सम्मान करने की प्रेरणा दी गई। बच्चों को यह भी बताया गया कि सेना की अनुशासन से उन्हें सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन मे उतारने की कोशिश करनी चाहिए। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। शिक्षकों ने बच्चों को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने की प्रेरणा भी दी।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने की। साथ ही बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, जिला महामंत्री समरेंद्र कुमार, अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाल, सचिव विनायक सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, गांधी मेमोरियल स्कूल, रोहतास सेंट्रल स्कूल, ए०बी कान्वेंट स्कूल, नटखट प्ले स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक, डिहरी प्रखंड से संरक्षक जगनारायण पाण्डे, उमाशंकर पाल, प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द भारती, उपाध्यक्ष दीपनारायण पांडेय, सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, जन सम्पर्क अधिकारी प्रशांत कुमार, के साथ चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल, आर०एस०के पब्लिक स्कूल, हैप्पी डेज एकेडमी, जी एल एकेडमी, जीएनपीएस इंग्लिश स्कूल, डैनियल डिफ्फो एकेडमी, यूनिक पब्लिक स्कूल, ठीकरा कान्वेंट, आयर कोठा से सन्त अन्थोनी पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र पब्लिक स्कूल, गनुआ से आर एस पब्लिक स्कूल सभी संचालक उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा, ज़िला सचिव संग्राम कांत, ज़िला महामंत्री समरेंद्र कुमार समीर, सुनील कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, ज़िला संयोजक धीरेंद्र कुमार, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल, चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर भारती, बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिता कुमारी, दावथ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, दिनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष बिनायक सिंह, करहगर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार , नस्रिगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, साँझौली प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने अहम भूमिका निभायी तथा अपने-अपने प्रखंड में निजी विद्यालय संचालकों को शहीदों की याद में श्रद्धांजलि हेतु बच्चों को शहीदों की वीर गाथाएँ विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा सुनाने में अहम भूमिका निभायी।

रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: