Bihar News:एक तरफ चोरी की वारदात दूसरी तरफ लापता व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी !
सोनू मिश्रा ,पटना (बिहार)
पटना : बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर में क्राइम की दो बड़ी वारदात की खबर सामने आई है.प्रशासन के इतने चौकने रहने के बावजूद बेखौफ अपराधी प्रशासन को ठेंगे दिखाते हुए अपराध की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.
बीती रात्रि भूषण प्रसाद स्वर्णकार उर्फ छेदी करिगर जो जेवर की कारीगरी बरबीघा नगर के ढब्बा स्थित दुकान में करते हैं.लाखों रुपया के जेवरात की सेंधमारी शटर काट कर चोरों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया,वहीं दूसरी घटना में बरबीघा नगर के सामाचक लाला मंदिर के खेत में एक लापता व्यक्ति की सड़ी गली अवस्था में एक लाश बरामद की गई ,इस सूचना के बाद सनसनी फैल गयी. शव के बारे में बताया गया कि मृतक की शिनख्त शिव पासवान 65 वर्षीय नगर के सामाचक गौशाला के निवासी हैं.
मृतक के पुत्र अनिल पासवान ने बताया कि 27 अगस्त के शाम से लापता थे,जिसकी खोजबीन की जा रही थी और ये फेरी किया करते थे. बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग शुक्रवार दोपहर में लाल बागी बगीचा की ओर गए तो दुर्गंध फैला था,जब देखा गया तो पता चला की एक शव झाड़ी में फेंका हुआ है जिसकी पहचान शिव पासवान के रूप में कि गई, जिसके बाद मृतकों के परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को झाड़ी में फेंक दिया है,जिसके बाद नगर थाना की पुलिस इन दोनों घटनाओ की जांच में जुटी है,वहीं शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर में इस तरह के घटनाओं से भय बना हुआ है.