Bihar News-बिहार की रज़िया सुल्ताना बिहार पुलिस में DSP बनने वाली पहली मुस्लिम महिला !
बिहार के गोपालगंज जनपद की रज़िया सुल्ताना ने इतिहास रच दिया है। रज़िया बिहार पुलिस में डायरेक्ट पुलिस उपाधिक्षक (DSP) बनने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने यह उपलब्धि चार साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही जारी बिहार लोक संघ आयोग (बीपीएससी) के नतीजों के बाद हासिल की है। बिहार पुलिस में डीएसपी बनने वालीं पहली मुस्लिम लड़की रज़िया सुल्ताना मूलरूप से गोपालगंज जिले के हथुआ के रतनचक की रहने वाली हैं। इनके पिता एमडी असलम अंसारी बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर पद पर नौकरी करते थे। उनका साल 2016 में इंतेकाल हो चुका है। फिलहाल पूरा परिवार बोकारो में ही रह रहा है।
जानकारी के लिये बता दें कि बिहार पुलिस में डीएसपी बनी पहली मुस्लिम महिला रज़िया सुल्ताना का राजस्थान से संबंध रहा है, उन्होंने स्नातक की डिग्री राजस्थान से हासिल की है। रज़िया ने साल 2011 में बोकारो से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद रज़िया राजस्थान आ गई थीं, और राजस्थान के जोधपुर से उन्होंने इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की।
रज़िया कहतीं हैं कि वे उनके परिवार की सोच आधुनिक है, बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझा जाता है। बेटियों को पढ़ने लिखने का भरपूर मौक़ा मिलता है। परिजनों ने मुझे पढ़ने के लिए बोकारो से राजस्थान के जोधपुर भेज दिया था
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !