Bihar News : मंडल कारा में की गई छापेमारी,चार्जर सहित मादक पदार्थ बरामद
Editor All Rights
0 Comments
-drug-trafficking-including-charger-recovered, Bihar-News:-Radical-raid-in-Mandalay-Kara
@एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी
छापेमारी में डीडीसी,एसडीओ व कई थानाध्यक्ष थे मौजूद
@छापेमारी के दौरान गश्त खा कर गिरा कैदी
जमुई:-रविवार को मण्डल कारा जमुई में एसपी जगुनाथरेड्डी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।मंडल कारा में लगभग एक घंटे की छापेमारी में बारी-बारी से सभी सेल की बारीकी से जांच की गई।वहीं अचानक छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।यहाँ तक कि छापेमारी की भनक जेल प्रशाशन के किसी अधिकारी को भी नहीं लगी थी।वहीं छापेमारी के दौरान एक कैदी कांग्रेस यादव गश्त खा कर सेल में ही गिर गया।जिसे जेल प्रशाशन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया।उसके बाद चिकित्सक डॉ. नौशाद अहमद के द्वारा कैदी कांग्रेस यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।लेकिन कैदी के साथ परिजन नहीं होने की वजह से उसे तत्काल अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
छापेमारी के बाद एसपी जगुनाथरेड्डी ने बताया कि जेल के सुरक्षा की दृष्टिकोण से छापेमारी की गई है।छापेमारी के दौरान सभी सेल की गहन जांच की गई।जांच के दौरान एक मोबाईल का चार्जर और कुछ मादक पदार्थ मिले हैं।छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एसपी जगुनाथरेड्डी,डीडीसी सतीश शर्मा,एसडीओ लाखिन्द्र पासवान सहित कई थानाध्यक्ष शामिल थे। हालांकि सवाल यह भी उठती है कि जब जेल से चार्जर मिला तो मोबाईल भी होगा।लेकिन मोबाईल बरामद होने की सूचना नहीं मिली है।