Bihar News:16 वर्षों से थी पुलिस को गंगा की तलाश,पकड़ा गया गंगा सिंह और बमबम सिंह।
-हत्याकांड सहित सात मामले में चल रहा था फरार
-50 हज़ार का इनामी था गंगा सिंह और बमबम सिंह
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-16 वर्षो से फरार चल रहे 50 हजार रूपय के इनामी अपराधी गंगा सिंह और उसके चाचा बमबम सिंह को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में कई वर्षो से भूमिहार तथा कोयरी समुदाय के बीच हिंसा में अबतक दोनों और से दर्जन भर लोगों की हत्याएं हो चुकी है। गोरेलाल महतो सहित आधा दर्जन से अधिक हत्या कांड में शामिल अपराधी गंगा सिंह उर्फ मनीष सिंह तथा बमबम सिंह को एसआईटी की टीम ने सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि मुगेंर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनू महारज द्वारा काकन गांव में हो रहे हत्या में शामिल अपराधियों पर 50-50 हजार रूपये के इनाम की घोषना की थी।टीम में सदर थानाध्यक्ष राजेश शरण, सिद्धेश्वर पासवान,अमित कुमार, अमृत तिगा सहित अन्य जवानों को लगाया गया था। वहीं टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी थाना क्षेत्र के इलाके में आया हुआ है। सूचना के बाद की गई कारवाई में पुलिस ने दोनों इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बावत एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गंगा सिंह उर्फ मनीष सिंह के खिलाफ सदर थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट सहित सात मामले दर्ज है। जबकि बमबम सिंह के खिलाफ चार हत्या के मामले दर्ज हैं।16 वर्षों से पुलिस को दोनों की तलाश थी। दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में शांति होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इनाम की राशि गिरफ्तार करने वाली टीम को देने की बात कही।