Bihar News : AK-47 मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बुलेट प्रूफ जैकेट देख दंग रह गई पुलिस
पटना : बिहार के पूर्णिया जिला पुलिस को हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. हथियार तस्कर का मास्टर माइंड मुकेश सिंह जहां झारखंड से गिरफ्तार हुआ है। वहीं एक हथियार तस्कर मुकेश गुप्ता नगालैंड से पकड़ा गया है।
इसके अलावा हथियार तस्कर त्रिपुरारी सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी है। इन तस्करों के तार एके 47 की बरामदगी मामले से जुड़े होने की पुलिस ने पुष्टि की है।
पूर्णिया जिला के पुलिस कप्तान विशाल वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि गिरफ्तार मुकेश सिंह, मुकेश गुप्ता व त्रिपुरारी सिंह से पूछताछ की जा रही है। वहीं तस्करों के पास से चार बुलेट प्रूफ जैकेट, रायफल, पिस्टल, गोली आदि जब्त भी जब्त किये गये हैं। इसके अलावा एक बिना नंबर का स्कार्पियो भी बरामद की गई है।
बता दें कि पिछले दिनों पूर्णिया के बायसी से एक कार पकड़ायी थी, जिससे पुलिस ने तीन एके 47 समेत हजारों कारतूस बरामद किये थे। दरअसल शुरुआत में तो पुलिस को कुछ पता नहीं चला था, लेकिन जब कार के पार्ट्स खोले गए तो कारतूस का जखीरा मिला था। इधर पुलिस को उम्मीद है कि तीनों गिरफ्तार तस्करों से और भी कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।
सोनू मिश्रा ,पटना (बिहार)