Bihar News : लोजपा के कार्यकर्ताओं ने रविदास महाराज की जयंती मनाया।
समस्तीपुर:- जिले के लोजपा जिला कार्यालय पर शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता दलित सेना के जिला अध्यक्ष राजकिशोर हजारी ने किया। इस समारोह में दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने रविदास के तैल्य चित्र पर पुष्प के माल अर्पित किया गया।
इस कार्यक्रम के मौके पर लोजपा युवा नेता राजा पासवान ने कहा कि रविदास का जन्म वाराणसी में आज ही के दिन हुआ था। वहीँ भगवान ने धर्म की रक्षा के लिए रविदास जी को धरती पर भेजें क्योंकि उस समय धर्म संकट में पड़ गया था। लोग धर्म के नाम पर जातिवाद, रंगभेद करते थे। रविदास बहादुरी से सभी भेदभाव का सामना किए और विश्वास एवं जाति की सच्ची परिभाषाा लोगों को समझाएं, लोग जाति धर्म के नाम से नहीं जाना जाता है
बल्कि वह अपने कर्मों द्वारा पहचाना और जाना जाता है। उन्होंने छुआछूत और भेदभाव जैसे कई समाज के कुप्रथा को समाप्त किया था। मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष शिवानंद बमबम, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, धीरज ठाकुर, रीना सहनी, मोहम्मद दुलारे, विनोद सिंह, योगेंद्र पासवान,जिवचछ पासवान, विशाल झा, राम इकबाल पौदार इत्यादि लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।