Bihar News:कल होगी शहर में 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित।
गया।कार्यपालक अभियंता, एसबीपीडीसीएल ने बताया कि कल दिनांक 27 जून 2019 को विद्युत विभाग द्वारा रेलवे मैदान के पास 5 mva का ट्रांसफार्मर को 10 mva में क्षमतावर्धन किया जाना है। इसलिए इस 11 kv के स्टेशन फीडर को ट्रिपिंग किया जाएगा। जिसके कारण इस फीडर से विद्युत आपूर्ति किए जाने वाले क्षेत्र में पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। रोटेशन के आधार पर 4 से 5 घंटे ही बिद्युत आपूर्ति की जाएगी।
जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्तिबाधित रहेगी वह है। करीमगंज, न्यू करीमगंज, सेवानगर, मिर्जा गालिब, सुधा डेयरी, क्रेन स्कूल, न्यू नगमतिया, बनिया पोखर, दुल्हिनगंज, स्टेशन रोड, बाटा मोड़, मुरारपुर, गोल बगीचा, देवी स्थान, कौआ स्थान, गुरुद्वारा रोड, सीमा होंडा, मालगोदाम, तेल बिगहा, रामरूची स्कूल, पुरुषोत्तम दास लेन, मोहरी मंडल, गोसाईबाग, गुमटी नंबर 1, छोटकी डेल्हा, संगम चौक, तुलसी कॉलोनी, मंदराज बिगहा, लालू मंडल कॉलेज, जगदेव नगर, बुद्ध विहार कॉलेज, शिव नगर कॉलोनी, भलुआही और खुरखुरा।
सौरभ कुमार(गया बिहार)