Bihar News : दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में पति,पत्नी व बच्ची जख्मी
~सदर अस्पताल में तीनों जख्मी का चल रहा है इलाज,बच्ची की हालत गंभीर
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-शनिवार की शाम शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइक के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में बाइक सवार शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले निवासी रंजीत वर्णवाल उसकी पत्नी अर्चना वर्णवाल व एक मासूम बच्ची आराध्या कुमारी जख्मी हो गए।
वहीं स्थानिए लोगों की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक आफताब आलम द्वारा इलाज किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार रणजीत वर्णवाल शास्त्री नगर स्थित अपने घर से पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से सब्जी मंडी बाजार की ओर आरहे थे तभी अचानक प्रखंड कार्यालय के समीप सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
फिलहाल रणजीत वर्णवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।