Bihar News : तेज़ रफ़्तार का कहर,ट्रक ने झरझरिया वाहन में मारी ठोकर,04 मज़दूर की मौत,09 मज़दूर जख्मी
~जमुई के लक्ष्मीपुर स्थित जे.के.कंस्ट्रक्शन कंपनी में सभी मज़दूर करता था काम
~सोमवार की देर रात्रि काम कर अपने घर लौट रहे थे सभी मज़दूर
~जमुई-मुंगेर सीमा क्षेत्र के सवा लाख बाबा के समीप हुई दुर्घटना
~आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई-मुंगेर सीमा क्षेत्र के सवा लाख बाबा के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर झरझरिया वाहन में जबरदस्त ठोकर मार दी।इस दुर्घटना में झरझरिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं वाहन पर सवार 04 मज़दूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि 9 मज़दूर जख्मी हो गए।सभी जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ दो की स्थित गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया।
इस दुर्घटना में मुंगेर जिले के संजय माँझी,श्याम माँझी,गरीबन माँझी और मुन्ना माँझी की मृत्यु हुई है जबकि बिक्कू माँझी,कारे माँझी,अनूप लाल माँझी,सुरेश माँझी,श्रवण माँझी,संतोष माँझी,अजय माँझी,रविन्द्र माँझी व एक अन्य लोग जख्मी हुए हैं।
बताते चलें कि सभी मज़दूर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर स्थित जे.के.लक्ष्मी कंट्रक्शन कम्पनी में काम करते थे।सोमवार की देर रात्रि काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी जमुई-मुंगेर की सीमा पर सवा लाख बाबा के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर झरझरिया वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी।बताया जाता है कि इस वाहन पर कुल 14 मज़दूर सवार थे।हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।ईधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा।सभी लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे।बाद में पुलिस प्रशाशन द्वारा समझा-बुझा कर जाम को हटवाया गया।