Bihar News- रेलगाड़ी की तरह बनाया गया ज़िला रोहतास का सरकारी विद्यालय !

बिहार(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- बिहार के रोहतास ज़िला अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के सेवही पंचायत के मध्य विद्यालय पतलुका के विद्यालय का मनमोहन दृश्य,
जहाँ क्लास रूम को ट्रेन के डिब्बे जैसा बनाया गया है। यहाँ पर बच्चों को भूकंप के बारे में बताया गया और भूकंप आने पर कैसे अपना बचाव करें इसके बारे में भी जानकारी दी गयी ।