Bihar News : पूर्व मंत्री दामोदर रावत की तेज़ रफ्तार वाहन ऑटो में मारी ठोकर,एक महिला सहित तीन लोग जख्मी
~मंत्री ने घायलों को दिया चार हज़ार रुपया नगद,
~निजी क्लिनिक में घायलों का कराया जा रहा है इलाज
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई-सिकन्दरा मुख्य मार्ग पर रानहन गांव के समीप मंगलवार की सुबह बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत की चार चक्के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहीं हादसा के दौरान पैदल आ रहे एक युवक भी ऑटो के चपेट में आ जाने से जख्मी हो गया।जख्मी तीनो का इलाज पूर्व मंत्री द्वारा जमुई के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।जख्मी में सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रानहन गांव निवासी अनिल कुमार पटेल के पुत्र नीतीश कुमार,सुखदेव राम की पत्नी विद्या देवी और धधौर गांव निवासी मिथलेश सिंह शामिल हैं।
बताया जाता है कि रानहन गांव के समीप महिलाएं व पुरुष गंगा स्नान को लेकर सिमेरिया जाने के लिए ऑटो पर बैठी थी तभी सिकन्दरा की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार पूर्व मंत्री दामोदर रावत की चार चक्का वाहन के आगे अचानक गड्ढा आ जाने से ब्रेक लगाते ही वाहन का संतुलन बिगड़ गई और सड़क किनारे ऑटो में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी।
हालांकि इस दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं बाकी ऑटो पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।