Bihar News:पीएम के जन्म दिवस पर डॉ. नीरज साह ने किया साड़ी का वितरण
-कई गांव की गरीब महिलाओं के बीच 200 साड़ी का किया वितरण
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा नेता सह हड्डी रोग विशेसज्ञ डॉ. नीरज साह द्वारा झाझा प्रखंड के तुंबपहाड सहित अन्य गांव में गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।मौके पर डा. नीरज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति का देश के प्रधानसेवक के रूप में भारत को अमूल्य धरोहर की प्राप्ति हुई है।नरेंद्र मोदी जैसे ही व्यक्ति की ज़रूरत देश को है।मोदी ने समाज के सभी वर्गों के गरीबों के लिए समान रूप से कार्य किया है साथ ही संकल्प के साथ कई कार्य योजनाएं चलाए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु रजक तथा मंच संचालन बिंदेश्वरी साह ने किया।मौके पर भाजपा के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष प्रसादी यादव, भाजयुमो के नरेश यादव, सत्यनारायण तूरी, अजीत कुमार, कृष्णनंदन राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।