Bihar News : गायत्री कंप्लेक्स के पास शिशु के शव को घंटों नोचते रहे कुत्ते
समस्तीपुर:- जिले के गायत्री कंप्लेक्स के पास स्थित डाँ० रेणु साह के क्लिनिक से मवेशी, अस्पताल, सर्किट हाऊस तक नोचता रहा कुत्ते शव को। मृत शिशु (बेटी) के शव को कुत्ते इधर से उधर लेकर दौड़ते रहे, नोंच-नोंच कर खाते रहे।
मानवता होती रही शर्मसार, ईधर से लोग कुत्ते को भगाते तो उधर जाता और उधर से खदेड़ने पर ईधर भागता, फिर मवेशी अस्पताल के सामने नाले की सलैब पर कई कुत्ते लड़-लड़ कर शव की छीनाझपटी करते रहे। स्थानीय लोग एवं राहगीर इस हृदय विदारक घटना को देखकर या तो अपने हाथों से आँख बंद करते रहे थे या फिर दाँतों तले उंगली दबाते रहे थे। यह घटना आज सुबह करीब 8 बजे से सरेआम घंटों चलता रहा। वहीँ भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने इसे मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बताते हुए इस क्षेत्र समेत शहर के तमाम महिला चिकित्सकों की क्लिनिक की जाँच कर दोषियों पर कानूनी कारबाई करने की मांग की है। भाकपा माले नेता सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में कई क्लिनिक में अवैध गर्भपात कराकर शिशु खासकर (बच्ची) के शव को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, और इसे कौए, कुत्ते नोंचकर खाते रहते हैं। इससे पहले भी इस प्रकार की घटना पर इनौस ने सड़क जाम कर आंदोलन के बाद एक महिला डाँक्टर पर एफआईआर दर्ज किया गया था। बाद में इसे पैसा-पैरवी पर समाप्त कर दिया गया। मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर ने मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों को सामने लाकर संघर्ष चलाने की चेतावनी प्रशासन को दी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सीएस से की गई। कारबाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल मिलेगी तत्पश्चात आंदोलन किया जाएगा।