Bihar News:राजधानी में क्राइम नॉन स्टॉप,घंटे भर में 3 बड़ी वारदात

सोनू मिश्रा, पटना (बिहार)

पटना: बिहार के राजधानी में बेखौफ अपराधी, पूर्व IPS पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि बाइकर्स गैंग के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पूरी वारदात राजधानी के खेमनीचक इलाके की है. जहां बाइकर्स गैंग ने एक पूर्व आईपीएस अजय वर्मा को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया है. करीब 20 की संख्या में आये बाइकर्स गैंग के लोगों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

बता दें कि महज घंटे भर के भीतर राजधानी के भीतर यह तीसरी बड़ी वारदात है. कदमकुआं थाना इलाके के नाला रोड स्थित मगध हॉस्पीटल के गोलीबारी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

वहीं, दूसरी ओर एक और बड़ी वारदात की सूचना मिल रही है कि पटनासिटी के खाजेकलां थाना इलाके में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि रोजसेखा में भी गोलीबारी की गई है. इस घटना में एक युवक जख्मी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.