Bihar News : जिला राजद कार्यालय पर कमिटी का विस्तार किया गया।
समस्तीपुर:- जिले के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राजद पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी कमिटी का विस्तार करते हुए, समस्तीपुर प्रखंड के लगुनिया रघुकंठ निवासी अमित कुमार यादव को राजद पंचायत राज प्रकोष्ठ का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है।
नवमनोनीत राजद पंचायत प्रकोष्ठ के जिला महासचिवअमित कुमार यादव के सम्मान व स्वागत समारोह भी आयोजित कीया गया। जिसमे नव मनोनीत पदाधिकारी का स्वागत माला, पाग तथा बुके देकर किया गया। वहीँ मनोनयन-सह -स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा संचालन कार्यालय सचिव रोशन यादव ने कीया।
इस कार्यक्रम के मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव रामविनोद पासवान, कार्यालय सचिव रोशन यादव, सरपंच महेश राय, दिनेश्वर राय, दीपक यादव, विजय कुमार पंडित, जितेंद्र प्रसाद यादव, अमित कुमार यादव, मनोज पटेल, हर्ष आनंद, रतन सहनी, विजय कुमार, देवेंद्र कुशवाहा, विवेक यादव, जितेंद्र कुमार, विश्वनाथ गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव मनोनीत पदाधिकारी अमित कुमार यादव को बधाई दिया।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।