Bihar News : केन्द्रीय विधालय भवन का संसद चिराग पासवान ने किया शिलान्यास
Editor All Rights
0 Comments
Bihar-News:-Chirag-Paswan-commits-the-Central-Vidhalayana-Bhavan-to-the-Shilanyas
*मैंने जो किया वादा वो कर के दिखाया,लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास ही है मेरा लक्ष्य : सांसद चिराग* ~
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई,झाझा:-मंगलवार को जमुई जिले में केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास को लेकर संसद चिराग पासवान झाझा पहुँचे और कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सांसद चिराग पासवान डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर झाझा विद्यायक डॉ रविन्द्र यादव पूर्व मंत्री दामोदर रावत भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर संसद ने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र का विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।और मैंने जो वादा किया था लोगों से वो पूरा कर रहा हूँ।मेरे किये वादों में से एक वादा था कि झाझा में सेंट्रल स्कूल बनाना है जो मैंने कर दिखाया।अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील हूँ और हमेशा रहुंगा।उक्त बातें जमुई सांसद चिराग पासवान ने जिले के झाझा प्रखंड में केन्द्रीय विद्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओ को धरातल पर उतारा गया है।जिस राज्य में डब्ल इंजन की सरकार हो वहाँ विकास कभी नहीं रूकता है विकास तीव्र गति से होता है।
*पांच मेडिकल कॉलेज में से एक को जमुई लाया*
सांसद चिराग ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पूरे बिहार के लिए पांच मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की गई थी जिसमे मैंने एक मेडिकल कॉलेज जमुई में लाया।साथ ही उन्होंने बरनार जलाश्य योजना पर चर्चा करते हुये कहा कि 1984 के बाद प्राकलन नहीं बना लेकिन अब इस ओर तेजी से पहल किया गया और जल्द ही यह योजना धरातल पर नजर आयेगा। *देश का पहला आदर्श ग्राम रेलवे मार्ग से जुड़ेगा,2600 करोड़ रुपया का किया गया है आवंटन*