Bihar News : धनाव गांव में कैंडल मार्च निकाला गया
रोहतास- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है।
इस बीच नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के धनाव में सरस्वती युवा क्लब की ओर से आतंकी हमले में राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष सुदामा सिंह ने किया। मार्च पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक सभा मे तब्दील हो गयी। कैंडल मार्च के पहले लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम”, “शहीद जवान अमर रहे” आदि नारा लगाए। कैंडल मार्च के बाद आक्रोशित लोगों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मार्च में कई ग्रामीण लोग शामिल थे।
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)