Bihar News : *ओडीएफ को लेकर बीडीओ ने गावों में लगाई चौपाल,ग्रामीणों को किया जागरूक*
जमुई,सोनो:-शनिवार को बीडीओ रवि ने सोनो प्रखंड के बिभिन्न गांवों में चौपाल लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
चौपाल कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य,पंच सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य,आँगनवाड़ी सेविका,सहायिका, टोला सेवक ,विकास मित्र,रोजगार सेवक,आवास सहायक,आशा कार्यकर्ता सहित भारी संख्यां में ग्रामीणों ने भाग लिया।मौके पर बीडीओ रवि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि शौचालय निर्माण में अनुदान राशि दी जा रही है।शौचालय निर्माण कर महिलाओं को सम्मान करें और विभिन्न प्रकार के गंभीर बिमारियों से बचाव करें।शौचालय निर्माण सभी लोग हरहाल में करें।
कर्मियों को भी सख्त हिदायत दी गई कि शौचालय निर्माण करायेंगे तभी सरकारी लाभ दी जायेगी।स्वच्छताग्राहियों के द्धारा प्रचार प्रसार करके जल्द ही ओडीएफ कराने की बात कही गई है।आये हुए कर्मियों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि पंचायत को ओडीफ जल्द करायेंगे और अन्य लोगों को को भी समझाएंगे कि खूले में शौच करने से क्या क्या हानि के साथ-साथ बिमारीयाँ होती है।