Bihar News : सोशल मीडिया पर देशद्रोही मैसेज व शहीदों का अपमान जनक शब्द भेजने वाला एक देशद्रोही गिरफ्तार:- एसपी।
पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाई करते हुए किया गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज।
समस्तीपुर:- जिले में ट्विटर और फेसबुक पर हो रहे देश के प्रति और शहीदों के लिए गलत टिप्पणी वायरल में देशद्रोह के भावना को लेकर एक देशद्रोही को एसपी द्वारा गठित टीम ने किया गिरफ्तार।
जिसकी पहचान ताजपुर बंगरा थाना एनएच के रहीमाबाद का रहने वाला है। तत्काल पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह देश द्रोही ने बताया कि हिंदुस्तान कार्यवाई करे तो ऑपरेशन, पाकिस्तान करे तो ट्रेरिजम, यह बात से साफ होता है कि ये आदमी देशद्रोही गतिविधियों में शामिल है।
नही तो इस दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है। उस स्थिति में ऐसी टिप्पणी किसी को गले नही उतर रही है। वहीँ एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर यह बात आनी शुरू हुई तो मैंने जांच पड़ताल की तो यह घटना समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद निवासी अब्दुल कलाम आजाद के पुत्र मोहम्मद इमरान उम्र 19 वर्ष जो 12 वीं का छात्र है, जोकी आईआईटी की तैयारी कर रहा है।
उसे हिरासत में लेकर देशद्रोही कानून एक्ट लगा कर जेल भेज देने की कार्यवाई की जा रही है। वहीं देशद्रोही के पिता अब्दुल कलाम आजाद मधुबनी जिला के राजनगर प्रखंड में प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत है। इस देशद्रोही का मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है। एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उन जवानों को मेरा सलाम जो देश के लिए शहीद हो गए है। एसपी ने जनता से अपील की है की देश के प्रति व उन शहीदों के प्रति कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट नहीं करें, अगर आप कानून के हत्थे चढ़ेंगे तो देशद्रोही का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर चतुर्वेदी सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, बंगरा थानाध्यक्ष, ताजपुर थानाध्यक्ष के अलावे अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।