Bihar News : शहीदों के परिवारों को 1-1 दिन का वेतन देने का किया ऐलान
समस्तीपुर:- जिले के एसपी हरप्रीत कौर ने ऐलान किया है की पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति न सिर्फ सरकारों की जिम्मेदारी बनती है। बल्कि आम लोगों को भी ये सोचना चाहिए कि प्रदर्शन तो अपनी जगह है।
हम सभी को अपनी सामर्थ्य के मुताबिक शहीदों के परिजनों की मदद करनी चाहिए। इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए समस्तीपुर पुलिस प्रशासन ने अपना एक दिन का वेतन बिहार से शहीद हुए जवानों के परिवारों को देने का ऐलान किया है। बतादे की समस्तीपुर पुलिस प्रशासन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों के प्रति शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीँ एसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के सभी एएसआई से लेकर आॅफिसर रैंक के सभी पुलिस अधिकारियों ने एक-एक दिन का वेतन शहीदों के परिवारों को सहायता के तौर पर देने का फैसला किया है।