Bihar News : शादी के 14 साल बाद पति ने पत्नी का छोड़ा साथ,4 बच्चों सहित पत्नी को किया घर से बाहर
@प्रेम प्रसंग में अंतर जातिये विवाह हुई थी दोनो के बीच
@पत्नी ने जबरन ज़हर खिला कर जान मारने का पति पर लगाया आरोप
जमुई:-शहर स्थित कल्याणपुर मोहल्ले निवासी पत्नी गुड़िया ने अपने पति बुल्लू राम पर जबरन ज़हर खिला कर जान मारने के प्रयास करने का आरोप लगाई है।इस संबंध में पीड़िता गुड़िया ने बताई की उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पहले कल्याणपुर मोहल्ले निवासी बुल्लू राम के साथ प्रेमप्रसंग में हुई थी।उसके बाद महिला को 4 बच्चे भी हुए।सबकुछ ठीकठाक ही चल रहा था कि अचानक उसके पति लगभग 5 वर्ष पहले दूसरी महिला के साथ शादी कर ली और पहली पत्नी गुड़िया को बच्चों के साथ घर बाहर निकाल दिया।
बताया जाता है कि गुड़िया बच्चों को आसनसोल अपनी माँ के यहाँ छोड़ दी।और जमुई में आकर अपनी बहन के साथ महिसौड़ी मे रहती थी।और पड़ोस के घरों में काम कर अपना गुजरा करती थी।उसके बाद कल्याणपुर मोहल्ले स्थित एक आयुर्वेदिक क्लीनिक में रह कर देख-रेख करती थी।अभी कुछ ही दिन हुआ था कि सोमवार को इसकी भनक बुल्लू राम को लगी तो उसकी पत्नी गुड़िया डर कर क्लीनिक से निकल कर घर जाने लगी।जिस दौरान बुल्लू राम आया और गाली-गलौज व मारपीट करते हुए अपनी पत्नी को जबरन ज़हर खिलाना चाहा लेकिन सभी लोगों का भीड़ इकट्ठा होते ही बुल्लू राम फरार हो गया।
आगे पीड़िता ने बताई की इसकी शिकायत करने टाउन थाना में गयी थी लेकिन थाना पहुंचते ही तबियत काफी बिगड़ गई थी तो उसे सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक के द्वारा पीड़ित महिला का इलाज किया गया।महिला के अनुसार बुल्लू राम साथ में रखना भी नहीं चाहता है और जमुई में रहने व किसी के यहाँ काम करने भी नहीं देता है।और जमुई छोड़कर जाने के लिए धमकी देता है।आगे पीड़िता ने बताई की पुलिस के द्वारा थाना में शिकायत भी नहीं दर्ज किया गया।