Bihar News : तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन गड्ढे में पलटी,एक महिला,05 बच्चे सहित 11 लोग घायल
~झूमराज स्थान से पूजा कर लौट रहे थे सभी लोग
~,शराब के नशे में धुत था चालक,तेज़ रफ़्तार की वजह से हुई दुर्घटना
रिपोर्ट,मदन शर्मा सोनो (जमुई)
जमुई:-जिले के बटिया जंगल स्थित झूमराज मंदिर से पूजा अर्चना का लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में वाहन पर सवार करीब 40 लोगों में से 11 लोग घायल हो गए।स्थानिए लोगों द्वारा सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया गया।
जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायलों में दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।घायलों में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी पंचायत के डुमरोजोर गांव निवासी बिसुन यादव,बासो यादव, बिसुंदेव यादव,हीरा यादव, मेघन यादव,मनीष कुमार, सुबोध कुमार,भैरव कुमार, नीतीश कुमार,सहित एक घायल महिला शामिल है।
बताया जाता है कि एक ही गांव के सभी लोग पिकअप वाहन से पूजा करने बटिया के झूमराज मंदिर गए थे।पूजा कर सभी लोग वापस घर लौट रहे थे।जिस दौरान वाहन चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन की गति काफी तेज थी जिस वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से फौरन सभी लोगों को वाहन से निकाला गया।हालांकि इस दुर्घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए।सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।