Bihar News:पोषण अभियान के तहत सेविका-सहायिकाओं ने रैली निकाली गई
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार,रोहतास(बिहार)
बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में रविबार को पोषण अभियान पोषण माह सितंबर कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। यह रैली नगर पंचायत से निकलकर पूरे भ्रमण करते हुए वार्ड 05 स्थित अनुसूचित जाति के लोगो के पास समाप्त हुआ। रैली में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की महिलाएं शामिल हुईं। इस रैली का नेतृत्व सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने किया। रैली में कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान” सही पोषण देश रौशन”, “मां के दूध में अमृतधारा, पीकर बच्चा पुष्ठ हमारा” आदि कई नारे भी लगाए गए। सीडीपीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सितंबर से शुरूआत हुआ है। जो पोषण माह के रूप में संचालित रहेगा। रैली के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कुपोषण आदि के लिए शपथ भी लिया गया। इस रैली में सेविका आफताब बानो, सुनीता देवी, तबस्सुम आरा, माया देवी, तलकेश्वरी देवी, ललिता देवी, इंदु देवी, मंजू गुप्ता, मधु देवी, नेहा आरा, दुर्गावती देवी व शबनम आरा तथा सहायिका सुनीता देवी, शारदा देवी व सविता देवी आदि शामिल थी।