Bihar News : आतंकी हमले के विरोध में नासरीगंज में भव्य जुलूस निकाला गया
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)
रोहतास- पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करने के लिए सोमवार को नासरीगंज प्रखण्ड के श्री नव दुर्गा पूजा समिति धुस की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया।
शहीदों की याद में जुलूस में लोगों का हुजूम सड़क पर नजर आया। जिसमें सभी पूजा समिति के लोग वीर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जुलूस धुस से निकल कर यादव टोला, मेन रोड होते हुए थाना मोड़, संगम बिगहा, बड़ी बाजार के रास्ते पोस्टल रोड होते हुए बाईपास-धुस चौक पर एक सभा मे रूप में तब्दील हो गया।
जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद की कोई जाति और धर्म नहीं होता। इस कायराना हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग भी केंद्र सरकार से की है। देश पर हमला नागरिकों पर हमला होता है। ऐसे हमले नियमों के विरुद्ध होते हैं और युद्ध मानवता के खिलाफ है।
इस जुलूस में सोन वैली इंटरनेशनल स्कूल, निर्मल पब्लिक स्कूल, गोविंद इंटरनेशनल स्कूल के सभी बच्चे व शिक्षक हाथों में तिरंगा लिए हुए शामिल थे। मार्च में शामिल लोग “अब तक जिसका खून ना खौला, खून नही वो पानी है”, अगर हिंदुस्तान में रहना होगा वंदे मातरम कहना होगा”, भारत माता की जय आदि नारे भी लगाए।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख पवन कुमार, पंचायत मुखिया शशि कुमार पाल, सरपंच अजय प्रसाद, उद्घोषक सुभाष पांडे, निदेशक सुरेश प्रसाद गुप्ता, कमिटी के अध्यक्ष भागवत कुमार, सचिव प्रताप कुमार गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, अनिल सिंह, लाला प्रसाद, अजय कुमार, मोहन चौहान, अशोक चौहान, राजेश कुमार, अजय पांडेय समेत पूजा समिति के सभी सदस्य व विद्यालय के छात्र/छात्रा व शिक्षक शामिल थे।