Bihar News:4 दिन में 7 मर्डर से दहला राजधानी, एसएसपी मैडम दें जवाब
9 जून 2019 (रविवार)
पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भले ही पुलिस कप्तान के साथ हाई लेवल मीटिंग कर अपराधियों पर नकेल कसने का आदेश दिया हो लेकिन इस आदेश का जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है.
सूबे के अन्य जिलों की बात छोड़िए पटना को क्रिमिनलों ने क्राइम जोन बना लिया है. पटना में 4 दिनों में 7 मर्डर की वारदात ने पटना पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है.
पटना में हवालदार के बेटे का कत्ल
पटना के पाटलीपुत्रा थाना इलाके के राजीव नगर के रोड नंबर 3 में हवालदार के बेटे रवि की नाले में डुबोकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक दोस्त के साथ 3 को हिरासत में लिया है.लेकिन इस हत्या की पीछे की वजह अब तक अननोन है.
पुनपुन नदी में मिला 2 शव
रविवार को पटना के फतुहा के पुनपुन नदी से 2 लाशें मिली हैं. जिसमें एक का सिर कटा हुआ है. डेड बॉडी देखकर यह कहा जा रहा है कि कत्ल के बाद इन दोनों की लाशों को नदी में फेंक दिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच वाला बयान देकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना सिटी के मंगल तालाब से 1 डेड बॉडी बरामद
फतुहा के पुनपुन नदी में 2 लाशों के मिलने से पटना पुलिस आवाक ही थी कि पटना सिटी के मंगल तालाब से आज रविवार को ही एक शव फिर से बरामद हो गया. हर बार की तरह पुलिस यहां भी जांच का हवाला देकर छानबीन में जुट गई है.
ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री में अबतक क्लू तलाश रही है पुलिस
पटना से सटे फतुहा में ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस अब तक सॉल्व नहीं कर पाई है. एनएच 30 पर मिली 3 कटा सिर किसका है? इस वारदात के पीछे किसने साजिश रची है? इस वारदात के पीछे मोटिव क्या है? पुलिस अब तक इन सवालों का पता नहीं लगा सकी है.
बैक टू बैक वारदातों से पटना दहला हुआ है. अपराधी सीना ठोककर मर्डर जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पटना पुलिस के पास अपराधियों तक पहुंचने का कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि पटना पुलिस की कमान जिसके हाथों में है वो क्या एक्शन लेती हैं. वारदात दर वारदात से लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर पटना एसएसपी कब अपने मातहतों के साथ मिलकर क्रिमनलों के खिलाफ धावा बोलेंगी.
सोनू मिश्रा,पटना (बिहार)