Bihar News : अनियंत्रित ऑटो वाहन पेड़ से टकराई,03 महिला सहित 05 जख्मी
~जमुई से गिद्धौर जा रही थी ऑटो वाहन
~तेज़ रफ़्तार के वजह से हुई हादसा
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर कटौना गांव के समीप गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों में तीन महिला व दो युवक शामिल हैं।बताया जाता है कि तेज रफ्तार के वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई।जिसपर सवार पांच लोग जख्मी हो गए।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को स्थानिए लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक अरविंद कुमार द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।घायलों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी डोमन ठाकुर के पुत्र प्रीतम कुमार व मौरा गांव निवासी स्व:शिवनंदन पांडेय की पत्नी रीता देवी और पुत्र रिशुराज पांडेय,बानाडीह गांव निवासी लखन देवी और कुंती देवी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना गांव के समीप ऑटो की रफ्तार तेज होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।इस दुर्घटना में ऑटो सवार 05 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।हालांकि घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।वहीं घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।