Bihar News:दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।
सौरभ कुमार,गया बिहार
गया। समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दशहरा पर्व के अवसर पर रावण वध एवं दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई। दशहरा के अवसर पर गांधी मैदान में मेघनाथ, कुंभकर्ण एवं रावण वध उत्सव के संबंध में आयोजक ने बताया कि टिकारी रोड से जुलूस निकाला जाता है जो गांधी मैदान तक आता है और उसके उपरांत रावण वध एवं आतिशबाजी की जाती है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्था रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया साथ ही आयोजक को 5:00 बजे तक इसका समापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों को बताया कि शत-प्रतिशत पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति लेना होगा। लाइसेंस दुर्गा पूजा समिति के नाम से होगी तथा इसके लिए 10 से 50 लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। पंडाल उसी जगह पर लगेगा जिस जगह पर विगत वर्षों में लगा था। सभी थाना प्रभारी को संवेदनशील जगहों पर वीडियो ग्राफर रखने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शांति समिति की बैठक कर लेने को कहा।
शहरी क्षेत्र में प्रतिमा का विसर्जन रुक्मिणी सरोवर में किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को कहा कि पूर्व में घटित घटनाओं में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध सी आर पी सी की धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन किया जाए तथा विगत वर्ष में जहां-जहां तनाव रहे हैं उन स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस वर्ष डीजे पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही बजने वाले गाना का सत्यापन संबंधित थाना द्वारा कराया जाएगा। ध्वनि 75 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल, स्कूल एवं कोर्ट परिसर के 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी रेलवे ट्रैक के पास रावण वध उत्सव का आयोजन नहीं किया जाए।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नीमचक बथानी, शेरघाटी, टिकरी, सिटी डीएसपी, सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।