BIHAR-सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा जनसमर्थन
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा जनसमर्थन ये बता रहा है कि बिहार के लोग मुख्यमंत्री से किस कदर आक्रोशित है।
वही जदयू पोस्टर से ललन सिंह के गायब होने पर निशाना साधा कहा ललन सिंह जोड़ने के लिए नही तोड़ने के लिए जाने जाते है और आगे भी जदयू में बड़ी टूट देखने की मिलेगी।लोजपा संसद चिराग पासवान आज लोजपा सेकुलर के लोजपा चिराग गुट में विलय होने के कार्यक्रम में शामिल हुए।सांसद चिराग पासवान के उपस्थिति में लोजपा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानन्द शर्मा ने अपनी पार्टी का विलय किया।
पटना से अंजली की रिपोर्ट !