Bihar-मौसम विभाग ने दी चैतावनी आकाशीय ठंका बिजली व्रजपात ठाहरे हुए पानी की जगहों गंडक नदी के पास
मौसम विभाग ने दी चैतावनी आकाशीय ठंका बिजली व्रजपात ठाहरे हुए पानी की जगहों गंडक नदी के पास गिरने की संभावना हो सकती है ताजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लागया विभाग ठेकेदार की क्लास।
समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड के कासवे अहर बाजार थाना चौक कई जगहों पर जामा बारिश का पानी में लोग जान हाथेली पर लेकर चलने को मजबूर। आसिफ होदा इनौस जिला सचिव समस्तीपुर आसिफ एकबाल समाजिक कार्यकर्ता ने बताया हमेशा बरसात में पानी जमा हो जाता है जिसके कारण लोगों को समस्या आने जाने में होती हैं ताजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात में यह जानकारी मिली की एक जगह पर पानी खिंचने वाला पंप चल रहा है जल्दी लोगों की समस्या का निदान हों जाएगा वहीं भाकपा माले नेता ने चैतावनी दी ताजपुर प्रखंड के कई पंचायत में जल जमाव से लोग परेशान जल्द हो जल जमाब के समस्या का समाधान नहीं तो ताजपुर वासियों के साथ इनौस भाकपा माले करेगा चर्णवध आंदोलन जिस की सारी जबाब देही प्रसारण की होगी
समसतीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !