बिहार- जमुई में घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में बीते रात्री को घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दो ब्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार हत्या मोहनपुर गांव के ही स्व बेनी विश्वकर्मा के 46 वर्षीय पुत्र शिव विश्वकर्मा और उसके समधी बांका जिले के आम गोड़वा गांव निवासी 48 वर्षीय बमभोली विश्वकर्मा की गोली मारकर मृत्यु हुई।समधी गांव में होने वाले चैती दुर्गा पूजा में अपने बेटी के यहां मोहनपुर आये थे दोनों एक ही कमरे में सोए हुए थे समधी खाट पर तथा शिव विश्वकर्मा नीचे चटाई बिछा कर सोये थे